क्रूड ऑयल 96.57 डॉलर प्रति बैरल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
 क्रूड ऑयल 96.57 डॉलर प्रति बैरल
सिंगापुर। एशियाई कारोबार में तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। अमेरिका में कमजोर आर्थिक आंकडों व फ्रांस में चुनाव नतीजे के बाद यूरो क्षेत्र में ऋण संकट को लेकर निवेशकों की चिंता का तेल की कीमत पर ये असर पडा है।

न्यूयार्क का मुख्य अनुबंध वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड की कीमत जून डिलीवरी के लिये 1.92 डॉलर प्रति बैरल घटकर 96.57 डॉलर प्रति बैरल रही। इसी प्रकार, ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत 1.48 डॉलर घटकर 111970 डॉलर प्रति बैरल रही।

रोजगार के संबंध में अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकडों व फ्रांस में चुनाव नतीजे के बाद यूरो क्षेत्र में ऋण संकट को लेकर निवेशकों की चिंता से व फ्रांस में निकोलस सरकोजी की हार का इस नरमी में खास हाथ है। नए राष्ट्रपति ओलांद खर्चो में कटौती के खिलाफ हैं। उन्होंने राजकोषीय उपायों के जरिये आर्थिक वृद्धि को गति देने पर जोर दिया है न कि खचोंü में कटौती उपायों के माध्यम से।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer