ऐसा व्यवहार किसी आतंकी के साथ भी नहीं होता- श्रीसंत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Feb, 2017

ऐसा व्यवहार किसी आतंकी के साथ भी नहीं होता- श्रीसंत
नई दिल्ली। आईपीएल में मैच फिक्सिंग के चलते क्रिकेट से बाहर हुए तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने बीसीसीआई के प्रतिबंधों को मानने से मना कर दिया है। दरअसल, श्रीसंत ने स्कॉटलैंड में घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए एनओसी मांगी थी, लेकिन बीसीसीआई ने एनओसी से इंकार कर दिया।
इससे नाराज श्रीसंत ने एर्नाकुलम क्रिकेट क्लब की ओर से दो दिवसीय फस्र्ट डिविजन मैच खेलने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक श्रीसंत ने कहा कि बीसीसीआई द्वारा मेरे ऊपर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध संबंधी कोई आधिरारिक पत्र जारी नहीं किया गया, तो अंपायर क्यों मना कर रहे हैं? मैं जब तिहाड़ जेल में बंद था, तो बीसीसीआई की ओर से सिर्फ सस्पेंशन लेटर मुझे भेजा गया था, जिसकी वैद्यता सिर्फ 90 दिनों की होती है। बोर्ड ने मेरे ऊपर आजीवन प्रतिबंध के बारे में सिर्फ मीडिया से बात की है। मुझे आज तक इसका कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मैं मूखर््हूं, जो इतने दिन से क्रिकेट नहीं खेल रहा था। मेरे साथ जो व्यवहार किया गया वैसा किसी आतंकवादी के भी साथ नहीं किया जाता।

# गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में

# बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके

# पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं


Mixed Bag

Ifairer