भारत "ए" हारा पहला टी-20 मैच

By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
भारत
पोर्ट ऑफ स्पेन। भारत "ए" टीम का कैरेबियाई टूर में खराब प्रदर्शन जारी है और रविवार को उन्हें वेस्ट इंडीज "ए" ने दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के पहले मुकाबले में तीन विकेट से शिकस्त दी। भारत "ए" ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन ओपनर अजिंक्या रहाणो (11) को बाएं हाथ के पेस गेंदबाज çRशवार ने मिडऑन पर लपकवा दिया। बारिश के कारण हुई देरी के कारण मैच 18-18 ओवर का कर दिया गया। रोहित शर्मा (52) के अर्धशतक से टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारत "ए" की टीम 130 रन ही बना सकी। वेस्ट इंडीज "ए" को अंतिम ओवर में 15 रन की दरकार थी। सुलेमान बेन (नाबाद 17) ने भुवरेश्वर कुमार की गेंदों पर दो गगनचुंबी छक्के जमाए जिससे टीम ने दो गेंद रहते 131 रन बनाकर जीत दर्ज की।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer