भारत-पाक क्रिकेट सीरीज को मंजूरी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 Oct, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
भारत-पाक क्रिकेट सीरीज को मंजूरी
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने 25 दिसंबर से होने वाले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों की श्रृंखला के भारत दौरे को मंजूरी दे दी। सरकार ने कहा कि मेहमान टीम के लिए सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह से मुलाकात दी और इस दौरान उन्हें यह जानकारी दी गई। बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी और केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल ने गृह सचिव के साथ सुरक्षा और अन्य मुद्दों पर बातचीत की।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, हमने सुरक्षा से जुडे सभी मुद्दों पर बात की। दौरा होगा। सुरक्षा मुद्दों के अलावा गृह मंत्रालय ने पाकिस्तानी दर्शकों को वीजा स्वीकृति भी दी। पाकिस्तान के कई शीर्ष अधिकारियों के किकेट मैच देखने के लिए भारत आने की उम्मीद है।

दिसंबर 2012 और जनवरी 2013 में होने वाली इस श्रृंखला के दौरान तीन वनडे और दो टी-20 मैच खेले जाएंगे। एकदिवसीय मैच चेन्नई, कोलकाता और नई दिल्ली में खेले जा सकते हैं जबकि टी20 मैचों का आयोजन बेंगलूर और अहमदाबाद में होने की संभावना है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer