भारत तीसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन,धोनी ब्रिगेड ने न्यूजीलैंड को धूल चटाई,पारी व 115 रन से विजय पाई

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
भारत तीसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन,धोनी ब्रिगेड ने न्यूजीलैंड को धूल चटाई,पारी व 115 रन से विजय पाई
भारत ने तीसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम कर ली। भारत ने इससे पहले क्रमश: साल 2000 और 2008 में अंडर-19 विश्वकप खिताब अपनी झोली में डाला था। कप्तान उन्मुक्त चंद (नाबाद 111) के शानदार शतक के लिए "मैन ऑफ द मैच" घोषित किया गया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से रखे गए 226 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 47.4 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाकर मैच जीत लिया।
हैदराबाद टेस्ट : भारत ने न्यूजीलैंड को हराया
धोनी ब्रिगेड ने न्यूजीलैंड को धूल चटाई,पारी व 115 रन से विजय पाई फॉलोआन बचाने उतरी मेहमान टीम 164 रन पर सिमट गई।इससे पहले, भारत की पहली पारी में बनाए गए 438 रन के जवाब में कीवी टीम 159 रन पर सिमट गई थी जिसके बाद भारत ने मेहमान टीम को फॉलोऑन खेलने के लिए आमंत्रित किया। भारत ने चेतेश्वर पुजारा के शानदार 159 रन की बदौलत अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer