आप सरकार बनने के बाद दिल्ली में भ्रष्टाचार कम हुआ : केजरीवाल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Feb, 2018

आप सरकार बनने के बाद दिल्ली में भ्रष्टाचार कम हुआ : केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार आने के बाद पिछले तीन साल में राष्ट्रीय राजधानी में भ्रष्टाचार के मामले कम हुए हैं क्योंकि जनता ने एक ईमानदार सरकार चुनी।

आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से कहा, ‘‘पिछले तीन सालों में भ्रष्टाचार में कमी आई है क्योंकि दिल्ली की जनता ने ईमानदार सरकार को चुना है।’’

उन्होंने कहा कि सरकारी कोष का एक-एक पैसा बिजली, पानी, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पतालों, सडक़ों, स्कूल और कॉलेज के निर्माण और विकास में लगा।

आप संयोजक ने कहा, ‘‘आपके अधिकारों के लिए हमें कई बाधाओं का सामना करना पड़ा, हम हर कदम पर लड़े और यहां तक ईश्वर ने हमारी मदद की।’’

केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह सच है कि जब आप सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चलते हैं तो सारी कायनात आपकी मदद करती है। और, मेरी सबसे बड़ी ताकत ईश्वर की कृपा और आप लोग हैं।’’

आप नेता ने कहा, ‘‘मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हम आगे भी ऐसे ही जनता की सेवा करते रहें।’’

साल 2015 में दिल्ली में विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी।
(आईएएनएस)

परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!

महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां


Mixed Bag

Ifairer