मैसी ने अर्जेटीना के लोगों और माराडोना को समर्पित की कोपा अमेरिका की जीत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 July, 2021

मैसी ने अर्जेटीना के लोगों और माराडोना को समर्पित की कोपा अमेरिका की जीत
रियो डी जेनेरो। लियोनल मैसी ने कोपा अमेरिका में मिली खिताबी जीत को अर्जेटीना के लोगों और दिवंगत फुटबॉलर डिएगो माराडोना को समर्पित किया है।

अर्जेटीना ने ब्राजील को 1-0 से हराकर से हराकर कोपा अमेरिका का खिताब जीता था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मैसी ने कहा, यह अद्भुत कोपा अमेरिका रहा। हमें पता है कि अभी भी हम कई चीजों में सुधार कर सकते हैं लेकिन सच यह है कि टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस जीत के लिए सबकुछ दिया। मैं ऐसी टीम का कप्तान होकर गर्व महसूस कर रहा हूं।

उन्होंने कहा, मैं इस सफलता को अपने परिवार जो हमेशा से मेरी मजबूती रही है, मेरे दोस्त और उन सभी अर्जेटीना के नागरिकों को समर्पित करता हूं, जो इस वायरस के कारण प्रभावित हुए।

अर्जेटीना के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस के देश में 40 लाख से ज्यादा मामले सामने आए और इससे यहां 98000 लोगों की मौत हुई।

मैसी ने इसके साथ ही अर्जेटीना के फुटबॉल लेजेंड माराडोना को भी यह जीत समर्पित की जिनका पिछले साल निधन हो गया था।

मैसी ने कहा, यह जीत अर्जेटीना के सभी नागरिक और माराडोना को समर्पित है। मुझे यकीन है कि माराडोना जहां भी होंगे हमारा समर्थन करेंगे। (आईएएनएस)

सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें


Mixed Bag

Ifairer