कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक का इस्तीफा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 July, 2019

कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक का इस्तीफा
नई दिल्ली। कांग्रेस में नेतृत्व संकट के बीच इसके राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक रचित सेठ ने गुरुवार को पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पद पर बने रहने का कोई मतलब नहीं है।

इससे पहले सेठ ने ट्वीट किया कि 45 दिन बीत चुके हैं और मीडिया की अटकलों के बाद भी नए कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर कोई संकेत नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक और गोवा के घटनाक्रम से पता चलता है कि अराजकता बढ़ रही है, जहां अवसरवादी और सत्ता के दलाल सफल हो रहे हैं। भाजपा को दोष देने का कोई मतलब नहीं है।’’

बाद में अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मेरा जीवन व खून हमेशा उदार व प्रगतिशील भारत के काम आएगा और इंदिरा गांधी हमेशा मेरी प्रेरणा बनी रहेंगी।’’

(आईएएनएस)

5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...

आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप

 जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!


Mixed Bag

Ifairer