प्रतियोगी परीक्षाओं का पर्चा लीक करने वाले गिरोह का भंडाफोड, तीन गिरफ्तार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
प्रतियोगी परीक्षाओं का पर्चा लीक करने वाले गिरोह का भंडाफोड, तीन गिरफ्तार
नई दिल्ली। अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक करने वाले एक गिरोह के तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी रवि अत्री पहले भी एम्स में दाखिले के लिए होने वाले मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट का प्रश्नपत्र लीक कर चुका है। रवि के साथ गिरफ्तार अन्य दो युवकों के नाम अमरजीत सिंह व नवल हैं। ये तीनों रविवार को एसबीआई में स्टेनोग्राफर व क्लर्क पद के लिए हुई परीक्षा का पर्चा लीक करने की कोशिश में थे। पुलिस के मुताबिक, पर्चा लीक करने के लिए इन्होंने सेंट्रो कार को ही कंट्रोल रूम बना दिया था। शाहाबाद डेयरी पुलिस ने इनके कब्जे से तीन अत्याधुनिक मोबाइल फोन के अलावा 10 अन्य मोबाइल फोन, एक घडी के आकार का मोबाइल फोन, दो इंटरनेट डाटा कार्ड, दस बैटरी, दो डाक्टर टेप, एक लैपटॉप, ब्लूटूथ लगे सात शर्ट व प्रिंटर समेत कई अन्य उपकरण बरामद किए हैं। गिरोह का सरगना रवि रोहतक मेडिकल कॉलेज का छात्र है जबकि अमरजीत व नवल को इंटरनेट जरिए बैंक के प्रश्नपत्र हल करने में महारत हासिल है। संयुक्त पुलिस आयुक्त तेजेन्द्र सिंह लूथरा के मुताबिक, 27 मई को शाहाबाद डेयरी थाने में तैनात एसआई सुरेन्द्र सिंह को सूचना मिली कि एम्स के मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट का प्रश्न पत्र लीक करने वाला रवि अतरी किसी अन्य परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करने की कोशिश में है और कुछ समय बाद वह शाहाबाद डेयरी इलाके से अपने दो अन्य साथियों के साथ गुजरेगा। पुलिस ने तुरंत बरवाला-बेगमपुर रोड पर बेरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। सुबह करीब पौने आठ बजे पुलिस टीम ने हरियाणा नंबर की एक हुंडई सेंट्रो कार को रोका। कार में तीन युवक सवार थे। युवकों के पास कई नामों से फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस मिले। सेंट्रो जब्त कर तीनों को हिरासत में ले लिया गया। युवकों की पहचान गौतम बुद्धनगर निवासी रवि अत्री, भिवानी निवासी अमरजीत सिंह व महेन्द्रगढ निवासी नवल के रूप में हुई। पूछताछ में रवि अत्री ने बताया कि वह पहले भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक कर चुका है। कुछ दिन पहले एम्स की प्रवेश परीक्षा का प्रश्नपत्र भी उसी ने लीक किया था। आज वे लोग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्टेनोग्राफर व क्लर्क पद के लिए होने वाली परीक्षा का पर्चा लीक करने के लिए रोहिणी जा रहे थे। प्रश्नपत्र लीक करने के लिए उसने रोहिणी के एक सेंटर में डमी परीक्षार्थी को बैठाने का प्रबंध कर रखा है। यह छात्र इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से पेपर लीक करने में उसकी मदद करेगा। रवि ने अपनी प्लानिंग का खुलासा करते हुए बताया कि हॉल में बैठने वाले छात्र के हाथ पर अत्याधुनिक साफ्टवेयर फोन लगा होगा। वह प्रश्नपत्र मिलते ही उसे स्कैन कर ऑटो मेल के जरिए हमें ईमेल से भेज देता। बाहर बैठे वह और उसके साथी प्रश्न पत्र रिसीव करते ही प्रिंटर से उसकी दूसरी कॉपी निकालते और फिर प्रश्नों को हल करना शुरू कर देते। प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए अमरजीत व नवल को गिरोह में खासतौर पर शामिल किया गया था। दोनों इंटरनेट के माध्यम से बैंक के प्रश्न पत्रों को हल करने में माहिर हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ये युवक गिरोह के संपर्क में आए उम्मीदवारों के हाथ पर घडी के आकार का एक मोबाइल डॉक्टर टेप से बांध देते थे और फिर इस मोबाइल पर एसएमएस के जरिए प्रश्नों के उत्तर भेजे जाते थे। जबकि ईयर फोन से उत्तर सुनने के लिए ब्लूटूथ लगे शर्ट उम्मीदवारों को दिए जाते थे। पुलिस को गिरोह में शामिल चांद नाम के एक अन्य युवक के बारे में भी पता चला है। चांद डमी परीक्षार्थी के तौर पर रोहिणी के माउंट आबू स्कूल में बैठने वाला था। पुलिस के मुताबिक, चांद को ही इस गिरोह से फायदा उठाने वाले उम्मीदवारों के बारे में पता है। उम्मीदवारों से परीक्षा पास कराने के एवज में लाखों रूपए वसूले जाते।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer