अब आसानी से नहीं मिलेगा सिम कार्ड

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Apr, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
अब आसानी से नहीं मिलेगा सिम कार्ड
नई दिल्ली। अब सिम कार्ड उतनी आसानी से नही मिलेगा, जितना पहले मिल जाता था। सुप्रीम कोर्ट ने सिम कार्ड उपलब्ध कराने के लिए कठोर नियम बनाने के लिए एक कमेटी गठित की है।

चीफ जस्टिस एसएच कपाडिया की अध्यक्षता वाली सुप्रीमकोर्ट की पीठ के सदस्य स्वतंत्र कुमार ने शुRवार को पीठ का आदेश सुनाते हुए कहा कि समिति में दूरसंचार विभाग एवं भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के दो-दो सदस्य शामिल होंगे।

 यह समिति अपनी अनुशंसाएं दूरसंचार विभाग को देगी और जिस पर सरकार तीन महीने के अंदर विचार करेगी। सर्वोच्च न्यायालय का यह निर्णय प्रीपेड मोबाइल कनेक्शन के आवेदनों की जांच के मुद्दे पर दूरसंचार विभाग एवं ट्राई के मतभेदों के बाद आया है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer