कॉलेज में लडकियों के बुर्का पहनने पर रोक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Apr, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
कॉलेज में लडकियों के बुर्का पहनने पर रोक
मंगलौर। शहर के सेंट एलोयसियस कॉलेज में लडकियों को कक्षा में बुर्का पहनने पर रोक लगा दी, हालांकि कैम्पस में बुर्का पहनने पर यह रोक नहीं लगाई।

कॉलेज के प्रिंसिपल फादर वाल्टर एंड्रेड ने बताया कि सिर्फ क्लासरूम और परीक्षा के दौरान बुर्का पहनने पर पाबंदी लगाई गई है, कैंपस में छात्राएं बुर्का पहनकर रह सकती हैं।

उन्होंने कहा कि परीक्षा की पवित्रता को बनाए रखने और क्लासरूम में अनुशासन को दुरूस्त रखने के उद्देश्य से कॉलेज प्रबंधन ने यह फैसला लिया है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer