विम कोवरमैंस बने भारतीय फुटबाल टीम के कोच

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
विम कोवरमैंस बने भारतीय फुटबाल टीम के कोच
नई दिल्ली। हॉलैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाडी विम कोवरमैंस को भारतीय फुटबाल टीम का कोच बनाया गया है। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशाल दास ने कहा कि हमने विम कोवरमैंस का भारतीय फुटबाल टीम का कोच नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुख्य कोच नियुक्त करने में इतना समय इसलिए लग गया क्योंकि हम चाहते थे कि जल्दबाजी में कोच का चयन नहीं किया जाए। इस दौरान हमने कई उम्मीदवारों को देखा और अपने तकनीकी निदेशक राब बान की मदद से चयन किया। कोवरमैंस को दो साल का अनुबंध दिया जाएगा और अगर उनके अंतर्गत राष्ट्रीय टीम का प्रदर्शन संतोषजनक रहता है तो उनका अनुबंध बढ़ाया भी जा सकता है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल इंग्लैंड के बॉब हॉटन को बर्खास्त किए जाने के बाद भारतीय फुटबाल टीम के लिए थो़डे-थो़डे समय के लिए अमांüडो कोलासो और सावियो मेडिरा को राष्ट्रीय टीम का कोच बनाया गया था।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer