उप्र में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर सीएम योगी सख्त, कहा- मैं खुद देखूंगा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 May, 2017

उप्र में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर सीएम योगी सख्त, कहा- मैं खुद देखूंगा
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में सत्ता बदलने के बाद भी अपराधियों में कोई खास डर नजर नहीं आ रहा है जिसके बाद सूबे में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए खुद इसको दुरस्त करने का बीड़ा उठाया है। गोरखपुर में लापरवाह अधिकारियों पर बरसते हुए योगी ने साफ शब्दों में कहा कि प्रदेश में हर हाल में कानून का कड़ाई से पालन किया जाएगा, लापरवाही पर किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि बीते दिनों सहारनपुर और संभल में हुई हिंसा की घटनाओं के बाद योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे। जिसके बाद विपक्ष लगतार योगी सरकार पर हमला कर रहा था। विपक्ष ने तो यहां कह दिया कि भाजपा की सरकार में प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ जाएगी। जिसके बाद सीएम योगी ने लापरवाह अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात की। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में योगी राज में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाएगा।

Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !

गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी


Mixed Bag

Ifairer