अब आएगा मजा : सीआईडी बडे परदे पर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
अब आएगा मजा : सीआईडी बडे परदे पर
ऎसा पहली बार नहीं होने जा रहा है कि किसी प्रसिद्ध धारावाहिक को फिल्म में तब्दील किया जा रहा हो। पहले भी ऎसा हुआ है लेकिन किसी जासूसी धारावाहिक को सिनेमाई दर्शकों के लिए बडे परदे पर उतारना अपने आप में एक अजूबा नजर आता है। लेकिन अब ऎसा होने जा रहा है। भारतीय टेलीविजन पर सबसे लम्बे समय तक प्रसारित जासूसी धारावाहिक सीआईडी पर जल्द एक फिल्म बनने जा रही है। पिछले 15 साल से दर्शकों का चेहता धारावाहिक रहा सीआईडी अपनी उसी पैनी धार और एक्शन थ्रिलर के साथ बडे परदे पर आने को तैयार है। धारावाहिक के निर्माता बी.पी. सिंह की माने तो फिल्म मारधाड से भरपूर होगी, कहानी भी अनूठी होगी और उसे अलग तरह से प्रस्तुत किया जाएगा। वैसे फिल्म में कलाकार वही होंगे जिन्होंने धारावाहिक में अभिनय किया है। सिंह ने बताया, धारावाहिक के कलाकारों को ही लेकर सीआईडी पर फिल्म बनेगी, लेकिन एक मुख्य खलनायक को बाहर से लिया जाएगा। सोनी चैनल पर 21 जनवरी 1998 में शुरू हुए सीआईडी की अब तक प्रसारित 824 से अधिक कडियों में 615 मामले दिखाए गए हैं।

कार्यक्रम में शिवाजी साटम, एसीपी प्रद्युम्न की भूमिका में हैं और आदित्य श्रीवास्तव, दयानंद शेट्टी, दिनेश फ़डनिस, विवेक वी. माशरू, ऋषिकेश पांडे, नरेन्द्र गुप्ता और श्रद्धा मुसेल उनकी टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। सिंह ने बताया, कलाकार वहीं रहेंगे लेकिन खलानायकों को बाहर से लिया जाएगा। हमें यह देखने की जरूरत है कि हम किस कलाकार को उसका मेहनताना दे सकते हैं। मारधाड के उत्कृष्ट दृश्य फिल्म को अलग बना देंगे। कहानी और मारध़ाड फिल्म को टीवी पर निरंतर प्रसारित होने वाली कडियों से अलग कर देंगे। हमें ऎसी कहानी प्रस्तुत करने की जरूरत है, जो कुछ अलग व अनूठी हो। उन्होंने कहा, सैद्धांतिक रूप से फिल्म को इस वर्ष के अंत तक शुरू हो जाना चाहिए। चैनल के पास इसके अधिकार हैं, यदि चैनल आज अपनी सहमति देता है, तो हम इस पर अगले वर्ष की शुरूआत से काम कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि ऑफिस-ऑफिस और खिचडी के बाद यह तीसरा ऎसा धारावाहिक होगा, जिस पर फिल्म बनाई जाएगी। सीआईडी और आहट जैसे टीवी कार्यक्रमों के निर्देशक सिंह सब टीवी पर प्रसारित हास्य धारावाहिक गुटर गू का भी निर्देशन कर रहे हैं।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer