गेल ने ऎसे बजाया कंगारूओं का बैंड

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Oct, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
गेल ने ऎसे बजाया कंगारूओं का बैंड
कोलंबो। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की नाबाद 75 रनों की शाही पारी की बदौलत से आस्ट्रेलिया को हराकर वेस्टइंडीज टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया। इस मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 74 रनों से हार का सामना करना पडा।

फाइनल मुकाबला रविवार को मेजबान श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। गेल ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 182.92 की औसत से 75 रन की नाबाद पारी खेली। गेल की इस पारी में 5 चौके और 6 छक्के भी शामिल है।


इस प्रदर्शन के गेल को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। गेल ने अपना तूफानी अंदाज पेश करते हुए टूर्नामेंट का 200वां छक्का अपने नाम लिखवाया। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे लंबा छक्का 102 मीटर भी लगाया।

वेस्टइंडीज टीम ने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 205 रन का बनाया जो अब तक किसी भी टीम ने नहीं बनाया।


टैग्स : क्रिस गेल, कंगारूओं, विस्फोटक बल्लेबाज, वेस्टइंडीज, आस्ट्रेलिया, टी-20 विश्व कप, श्रीलंका,
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer