बद्रीनाथ में दुर्घटनाग्रस्त हुआ चॉपर, एक की मौत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Jun, 2017

बद्रीनाथ में दुर्घटनाग्रस्त हुआ चॉपर, एक की मौत
उत्तराखंड। बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहा एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई लेकिन बाकी यात्री सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलिकॉप्टर मुंबई स्थित क्रिस्टल एविएशन कंपनी का है। यह हेलिकॉप्टर तीर्थयात्रियों को बद्रीनाथ से लेकर हरिद्वार जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर ने सुबह 7.15 पर ब्रदीनाथ से हरिद्वार के लिए उडान भरी लेकिन टेक ऑफ के तुरंत बाद ही हेलिकॉप्टर जमीन पर आ गिरा। हेलिकॉप्टर में 6 यात्री सवार थे। जब हेलिकॉप्टर जमीन पर गिरा तो बाहर निकलते वक्त एक चीफ इंजीनियर हेलिकॉप्टर के ब्लेड की चपेट में आ गए, इससे उनकी मौत हो गई। मृतक चीफ इंजीनियर का नाम विक्रम लांबा है। शेष 5 यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए। हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार दोनों पायलट घायल हो गए। राज्य के मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने गढ़वाल के कमिश्नर विनोद शर्मा को दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं।

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

वास्तु से जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!

परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!


Mixed Bag

Ifairer