चीन ने किया डीएफ-16 मिसाइल का अभ्यास, भारत को चुनौती

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Feb, 2017

चीन ने किया डीएफ-16 मिसाइल का अभ्यास, भारत को चुनौती
पेइचिंग। चीन में हाल ही गठित रॉकेट फोर्स ने अत्याधुनिक डीएफ-16 मीडियम रेंड बलिस्टिक मिसाइलों के साथ अभ्यास किया है। इन मिसाइलों से चीन करीब एक हजार किमी तक मार कर सकता है, ऐसे में इन मिसाइलों की पहुंच अमेरिका और भारत तक हो गईहै।
इसे लेकर चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने हाल ही में किए गए एक सैनिक अभ्यास का एक विडियो जारी किया है। इस विडियो में इन डीएफ-16 मीडियम रेंड बलिस्टिक को दिखाया गया है।
इस फुटेज में कई लॉन्च वीइकल्स में ये मिसाइलें लदी हुई दिखाई दे रही हैं। बता दें कि चीन ने अपने मिसाइलों और इससे जुड़े सैन्य साजो-सामान के लिए अलग से एक रॉकेट फोर्स बनाई हुई है। इस विडियो में चीनी सैनिक मिसाइल से जुड़े अभ्यास तो करते दिख रहे हैं, लेकिन वे इसे दागते हुए नजर नहीं आते। इस ड्रिल में भाग लेने वाले चीनी सैनिकों ने अलग-अलग युद्ध परिस्थितियों, मसलन-रसायनिक/बायलॉजिकल हमला, उपग्रह से जासूसी की कोशिशों का मुकाबला करने और इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग की स्थिति में क्या रणनीतियां अपनाई जानी चाहिए, इनका भी अभ्यास किया।

# वास्तु से जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!

# काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय

# बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके


Mixed Bag

Ifairer