चीन की ली ना ने टेनिस को कहा अलविदा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 , 2014

चीन की ली ना ने टेनिस को कहा अलविदा
बीजिंग। चीन की पहली और एकमात्र ग्रैंड स्लैम विजेता ली ना ने शुक्रवार को टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार 32 वर्षीया महिला खिल़ाडी ली ने टि्वटर के ही समान एक चीनी माइक्रोब्लॉग वेबसाइट पर अपने संन्यास की घोषणा की।

 इससे एक दिन पहले ही हालांकि इंटरनेट और सोशल मीडिया पर उनके संन्यास लेने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं। ली ने साल 2014 को अपने जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण साल बताया। ली ने माइक्रोब्लॉग साइट पर लिखा, ""मुझे महसूस हो रहा है कि अब कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने होंगे।

इसमें संन्यास लेने का फैसला भी शामिल है।"" ली ना को 2012 और 2013 में टेनिस की दुनिया में काफी उतार-चढ़ाव से गुजरना प़डा। इन चुनौतियों से हालांकि उबरते हुए ली इस साल की आस्ट्रेलियाई ओपन की विजेता भी बनी। ली की संन्यास लेने की घोषणा चौंकाने वाली है।

इसकी अटकले हालांकि तभी से लगाई जा रही थी जब उन्होंने अमेरिकी ओपन और कुछ अन्य टूर्नामेंटो से घुटने की चोट के कारण नाम वापस ले लिया था। उनके पति जियांग शान ने शुक्रवार को बताया कि ली अभी जर्मनी में अपने दोनों घुटनों का इलाज करा रही हैं।

Mixed Bag

Ifairer