चेल्सी का चैंपियंस लीग पर कब्जा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
चेल्सी का चैंपियंस लीग पर कब्जा
म्यूनिख। बायर्न म्यूनिख को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर चेल्सी ने यूरोपीय चैम्पियंस लीग फुटबॉल के खिताब पर कब्जा कर लिया है। बायर्न म्यूनिख स्टेडियम में शनिवार रात खेले गए फाइनल में चार बार यूरोपीय चैम्पियंस लीग जीत चुका बायर्न म्यूनिख यह मुकाबला अपनी ही सरजमीं पर हार गया।

वहीं चेल्सी ने पहली बार यूरोपीय चैम्पियंस लीग का खिताब अपने नाम किया। निर्धारित 90 मिनट पर मैच 1.1 की बराबरी पर था, लेकिन पेनल्टी शूटआउट में चेल्सा की टीम एक गोल से आगे निकल गई। बायर्न म्यूनिख ने मैच में काफी समय पकड बनाए रखी। बार्यन म्यूनिख ने खेल के 83 वें मिनट में टॉमस म्यूलर के हेडर की मदद से गोल किया लेकिन दूसरे हाफ के अंतिम समय में चेल्सा ने गोल कर बराबरी हासिल की जिससे मैच अतिरिक्त समय में चला गया।

चेल्सा के लिए बराबरी वाला गोल दिदिए ड्रोग्बा ने 88वें मिनट में किया। मैच का फैसला शूटआउट पर हुआ। चेल्सी के लिए डेविड लुईजए फ्रेंक लैम्पार्डए एशले कोल और दिदिए ड्रोग्बा ने गोल किए जबकि ह्वान माटा ने पहला ही शॉट मिस किया। म्यूनिख की तरफ से फिलिप लामए मारियो गोमेज और मैनुएल न्यूअर ने गोल किया।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer