चंडीमल ने टेस्ट मैच प्रतिबंध के खिलाफ अपील की

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Jun, 2018

चंडीमल ने टेस्ट मैच प्रतिबंध के खिलाफ अपील की
दुबई। श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश चंडीमल ने उन पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) द्वारा लगाए गए एक टेस्ट मैच के प्रतिबंध के खिलाफ अपील की है।

आईसीसी ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की।

ऑन-फील्ड अंपायरों अलीम दार, इयान गोउल्ड और तीसरे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने चंडीमल पर वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया था।

आईसीसी ने अपने ट्वीट पर कहा, ‘‘चंडीमल ने मैच रेफरी द्वारा उन पर बॉल टेम्परिंग के आरोप के तहत लगाए गए एक मैच के प्रतिबंध के खिलाफ अपील की है।’’

इस अपील के बाद चंडीमल अपनी टीम के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच में मैदान पर मौजूद होंगे।

ऐसे में इस मामले की सुनवाई के लिए आईसीसी न्यायिक आयुक्त की नियुक्ती करेगी।

इस प्रतिबंध के अलावा, चंडीमल पर दो मैच प्वाइंड और 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगा था।

(आईएएनएस)

अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...

हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद


Mixed Bag

Ifairer