2013 के बाद नहीं होगी चैंपियंस ट्रॉफी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Apr, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
2013 के बाद नहीं होगी चैंपियंस ट्रॉफी
दुबई। 2013 में इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी आखिरी बार आयोजित होगी। इसके बाद इसका आयोजन नही किया जाएगा। आईसीसी ने 2015 से तीनों फॉर्मेट के लिए एक ही चैंपियनशिप रखने का फैसला लिया है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने सोमवार को कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद बताया कि यह टूर्नामेंट 2013 में भविष्य दौरा कार्यक्रम में शामिल है, लेकिन इसके बाद नहीं होगा। इसके बदले जून 2017 के लिए निर्धारित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए प्लेऑफ खेले जाएंगे। हम प्रत्येक प्रारूप की एक चैंपियनशिप चाहते हैं। हम इसमें टेस्ट चैंपियनशिप भी शामिल कर रहे हैं। पचास ओवर के çRकेट में हमारे पास विश्व कप है, इसलिए हमारी भविष्य में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन की योजना नहीं है। पहला चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 1998 में आयोजित किया गया था। यह टूर्नामेंट 2009 तक प्रत्येक दो वर्ष में आयोजित किया जाता रहा। पहले आइसीसी के दस पूर्णकालिक सदस्य और दो एसोसिएट देश इसमें भाग लेते थे। 2013 की प्रतियोगिता में चोटी की आठ टीमें शिरकत करेंगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पहले 2013 में आयोजित की जानी थी, लेकिन आइसीसी की अपने प्रसारकों और प्रायोजकों के साथ प्रतिबद्धता के कारण इसे 2017 तक स्थगित कर दिया गया।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer