आज नहीं आएगा CBSE 10वीं का परिणाम!

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 May, 2015

आज नहीं आएगा CBSE 10वीं का परिणाम!
नई दिल्ली। रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई के नतीजे आज नहीं घोषित होंगे। अंग्रेजी अखबार फायनेंशियल टाइम्स और द हिंदू के मुताबिक नतीजों में एक या या दो दिन की देरी हो सकती है। पहले के तय कार्यक्रमों के मुताबिक यह नतीजे 27 मई को ही घोषित होने थे। सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट से अब नतीजों की घोषणा को लेकर खबर हटा ली गई है।

पहले वेबसाइट पर 27 मई को नतीजे के ऎलान होने की बात कही जा रही थी। अखबार द हिंदू के मुताबिक सीबीएसई के 10वीं के छात्रों को अब नतीजों के लिए एक या दो दिन का और इंतजार करना पड सकता है। परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी सीबीएसई अधिकारिक के बेवसाइट http://www.cbse.nic.in/ पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। सीबीएसई के अनुसार, इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 13,73,853 छात्र शामिल हुए। हर बार की तरह इस बार भी सीबीएसई के रिजल्ट बेहतर होंगे ऎसा बोर्ड का मानना है। पिछले वर्ष के जगह इस साल 3.37त्न ज्यादा छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी है।

Mixed Bag

Ifairer