सीबीआई ने उप्र में सेंगर के आवास समेत दर्जन भर स्थानों पर छापे मारे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 , 2019

सीबीआई ने उप्र में सेंगर के आवास समेत दर्जन भर स्थानों पर छापे मारे
लखनऊ/नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निकाले गए उन्नाव दुष्कर्म मामले के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पूछताछ करने के अगले दिन रविवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कहा कि उसने कुलदीप और अन्य आरोपियों के आवासों समेत उत्तर प्रदेश के चार जिलों में दर्जनभर स्थानों पर छापे मारे।

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिल्ली में आईएएनएस से कहा, ‘‘सीबीआई लखनऊ, उन्नाव, बांदा और फतेहपुर में मामले के आरोपी और अन्य लोगों के परिसरों पर छापे मार रही है।’’

सीबीआई टीम ने शनिवार को सीतापुर जेल में सेंगर से पूछताछ की। सेंगर यहां लगभग एक साल से बंद है।

लखनऊ में सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने सेंगर से जेल में मिलने वाले लोगों की भी जानकारी ली है।

पिछले महीने 28 जुलाई को हुई सडक़ दुर्घटना के बाद भाजपा ने सेंगर को पार्टी से निकाल दिया था। दुर्घटना में उन्नाव दुष्कर्म पीडि़ता और उनके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे और पीडि़ता की दो रिश्तेदारों की मौत हो गई थी।
(आईएएनएस)

पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...

वक्ष का मनचाहा आकार पाएं

क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार


Mixed Bag

Ifairer