रोटोमैक मामले में सीबीआई की पूछताछ चौथे दिन भी जारी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Feb, 2018

रोटोमैक मामले में सीबीआई की पूछताछ चौथे दिन भी जारी
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 3,695 करोड़ रुपये के फंसे कर्ज मामले में गुरुवार को भी रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल से पूछताछ जारी रखी।

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि गुरुवार को दोनों से दोबारा पूछताछ की जा रही है।

सीबीआई द्वारा पूछताछ का यह लगातार चौथा दिन है। पहले दो दिन जांच एजेंसी ने उनसे पूछताछ की और उनके  आवासों व उत्तर प्रदेश के कानपुर में उनके कार्यालय परिसर की तलाशी ली।

बुधवार को नौ घंटे से ज्यादा समय तक इन दोनों से पूछताछ हुई। आयकर विभाग ने कोठारी की कानपुर में तीन और गुजरात में एक अचल संपत्ति को जब्त किया है।

कर्ज नहीं चुकाने के मामले में रविवार रात को बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा कोठारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद दोनों के अलावा पेन कंपनी के मालिक की पत्नी साधना, स्टॉफ और हाउस कीपर से भी पूछताछ की गई।

उनके लैपटॉप और मोबाइल फोन सहित कई चीजों को जांच एजेंसी ने जब्त कर लिया है।
(आईएएनएस)

तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय

महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद


Mixed Bag

Ifairer