लिपस्टिक के बाद अब इस मलयालम फिल्म पर सेंसर बोर्ड को आपत्ति

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Mar, 2017

लिपस्टिक के बाद अब इस मलयालम फिल्म पर सेंसर बोर्ड को आपत्ति
बॉलीवुड की फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ के बाद अब केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने मलयालम फिल्म ‘का बॉडीस्केप्स’ को प्रमाण-पत्र देने से इनकार कर दिया है। बोर्ड का कहना है कि फिल्म समलैंगिक संबंधों का महिमामंडन करती है।

फिल्म के निर्देशक जयन चेरियन ने गुरुवार को फेसबुक पर पोस्ट किया, ‘यह आधिकारिक है, पहलाज निहलानी (सीबीएफसी अध्यक्ष) ने मेरी फिल्म को प्रमाण-पत्र देने से मना कर दिया।’

चेरियन ने सीबीएफसी से मिले उस पत्र को भी साझा किया, जिसमें इसे प्रमाण-पत्र नहीं देने की वजह बताई गई है। इसमें कहा गया है, ‘दूसरी पुन:निरीक्षण समिति ने पाया कि फिल्म में समलैंगिक संबंधों का महिमामंडन किया गया है... फिल्म में नग्नता परोसी गई है।’

पत्र में कहा गया है, ‘फिल्म में हिंदू धर्म को अपामानजनक तरीके से दर्शाया गया है। खासकर भगवान हनुमान का निरादर किया गया है। उन्हें समलैंगिक के रूप में दिखाया गया है, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं और समाज में कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है।’

# जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें

# बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके

# ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स


Mixed Bag

Ifairer