सात महीनों के निचले स्तर पर पहुंची कारों की बिक्री

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
सात महीनों के निचले स्तर पर पहुंची कारों की बिक्री
नई दिल्ली। बढती पेट्रोल की कीमतों और ऊंची ब्याज दरों के कारण आम लोगों में कारों के प्रति झुकाव कम होने लगा है। इस बात का अहसास कार कम्पनियों को उस वक्त हुआ जब मई माह में कारों की बिक्री में कमी आ गई। यह कमी सात महीनों में आई सबसे बडी कमी है। यात्री कारों कीे बिक्री घट कर मई में सात महीने के निचले स्तर 2.78 फीसदी पर आ गई। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स सायम के आंकडों के अनुसार मई महीने में कारों की बिक्री 1,63,229 इकाई रही जो इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने में 1,58,809 इकाई थी। सायम के महानिदेशक विषु माथुर ने बताया, पिछले वर्ष अक्टूब्ार के बाद यह निम्नतम वृद्धि है। उस समय कारों की बिक्री में 23.77 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई थी। ब्याज दरों में नरमी की उम्मीद थी, लेकिन ऎसा नहीं हुआ। इसके बाद पेट्रोल की ऊंची कीमतों ने बिक्री को प्रभावित किया और कुल मिलाकर इससे बाजार धारणा पर नकारात्मक असर पडा है। माथुर ने कहा कि बजट में उत्पाद शुल्क बढाए जाने से वाहनों की मांग भी अब धीरे-धीरे कम होने लगी है। महंगी श्रेणी के वाहनों को कीमत के प्रति संवेदनशील नहीं माना जाता लेकिन इस श्रेणी के डीजल वाहनों की मांग धीमी होने लगी है। माथुर ने कहा ऎसे कठिन समय में अगर सरकार डीजल वाहनों पर कर लगाने का निर्णय करती है तो मांग पर और विपरीत प्रभाव पडेगा। यात्री कार श्रेणी में अग्रणी मारूति सुजुकी की बिक्री इस वर्ष मई महीने में 5.94 प्रतिशत 72.309 इकाई रही। हालांकि प्रतिद्वंद्वी हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री 3.03 प्रतिशत बढकर 31,939 इकाई रही जबकि टाटा मोटर्स की कार बिक्री 6.70 प्रतिशत बढकर 17,371 इकाई रही। सायम के आंकडों के अनुसार सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री मई 2012 में 10.52 प्र्रतिशत बढकर 15,13,032 इकाई रही जो इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने में 13,69,070 इकाई थी। कुल दोपहिया वाहनों में 11.40 प्रतिशत बढकर 11,92,688 इकाई रही जो इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने में 10,70,603 इकाई थी। समीक्षाधीन महीने में मोटरसाइकिल की बिक्री 7.24 प्रतिशत बढकर 8,87,634 इकाई रही जो इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने में 8,27,746 इकाई थी। इस श्रेणी में हीरों मोटो कार्प की बिक्री मई महीने मे 10.68 प्रतिशत बढकर 5,02,676 इकाई रही। हालांकि प्रतिद्वंद्वी कंपनी बजाज ऑटो की बिक्री 5.30 प्रतिशत घटकर 2,06,751 इकाई रही। होंडा मोटरसाइकिल ऎंड स्कूूटर इंडिया एचएमएसआई की बिक्री इस वर्ष मई महीने में 45.45 प्रतिशत बढकर 88,334 इकाई रही जबकि टीवीएस मोटर की बिक्री 14.47 प्रतिशत घटकर 47,175 इकाई रही। स्कूटर की बिक्री 34.40 प्रतिशत बढकर 2,35,185 इकाई रही जो इससे पूर्व महीने में 1,74,985 इकाई थी। एचएमएसआई की स्कूटर बिक्री मई महीने में 65.47 पस्रतिशत बढकर 1,24,123 इकाई रही वहीं हीरो मोटो कॉर्प की बिक्री 24 प्रतिशत बढकर 36,312 इकाई रही। टीवीएस मोटर की बिक्री 2.42 प्रतिशत बढकर 34,936 इकाई थी।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer