क्लेकार्ट का निर्विवाद बादशाह बना नडाल, ब्योर्न बोर्ग को पीछे छोडा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
क्लेकार्ट का निर्विवाद बादशाह बना नडाल, ब्योर्न बोर्ग को पीछे छोडा
पेरिस। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाडी स्पेन के राफेल नडाल ने क्ले कोर्ट पर एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम करते हुए विश्व नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 6-4, 6-3, 2-6, 7-5 से हराकर रिकार्ड सातवीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीत लिया। नडाल ने इसके साथ ही रोलां गैरो की लाल बजरी पर छह बार खिताब जीतने के स्वीडन के महान ब्योर्न बोर्ग के रिकार्ड को पीछे छोडा और उन्होंने जोकोविच के खिलाफ लगातार पिछले तीन ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंटों के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। वहीं जोकोविच का एक साथ चार ग्रैंड स्लेम रखने वाला टेनिस इतिहास का तीसरा खिलाडी बनने का सपना टूट गया। जोकोविच और नडाल के बीच खिताबी मुकाबला वर्षा के कारण रविवार को पूरा नहीं हो सका था। नडाल तब पहले दो सेट 6-4, 6-3 से जीत चुके थे लेकिन जोकोविच ने जोरदार वापसी करते हुए तीसरा सेट 6-2 से जीतने के बाद चौथे सेट में 2-1 की बढत बना ली थी। इस हार के साथ ही जोकोविच का लगातार पिछले 27 ग्रैंड स्लेम मैचों से चला आ रहा अपराजेय क्रम टूट गया। उन्होंने गत जुलाई में विंबलडन, सितंबर में यू एस ओपन और जनवरी में आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में नडाल को हराया था। लेकिन नडाल ने क्लेकोर्ट में अपनी बादशाहत कायम करते हुए जोकोविच के खिलाफ पिछली कई शिकस्तों का हिसाब चुकता कर दिया। 26 वर्षीय नडाल की रोलां गैरो में 52 जीत है जबकि उन्हें केवल एक बार वर्ष 2009 में चौथे दौर में स्वीडन के रोबिन सोडरलिंग के हाथों इस टूर्नामेंट में हार झेलनी पडी थी। नडाल सातवीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे जबकि जोकोविच पहली बार फाइनल में खेल रहे थे। नडाल ने इससे पहले अपने सभी मुकाबले लगातार सेटों में जीते थे। स्पेनी खिलाडी ने रविवार को पहले दो सेट जीतकर एक बार फिर इसी तरफ कदम बढा लिए थे लेकिन जोकोविच ने तीसरा सेट जीतकर उन्हें टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाने की उपलब्धि से वंचित कर दिया। टेनिस इतिहास में यह पहला मौका था जब समान प्रतिद्वंद्वी लगातार चौथी बार ग्रैंड स्लेम फाइनल में आमने सामने थे। जोकोविच के लिए हालांकि टूर्नामेंट की शुरूआत काफी अच्छी नहीं रही थी और उन्हें निचली रैंकिंग के खिलाडियों के खिलाफ भी जीत दर्ज करने के लिए संघर्ष करना पड रहा था। दूसरी तरफ नडाल ने अपने इस 16वें ग्रैंड स्लेम फाइनल से पहले तक कोई सेट नहीं गंवाया था। जोकोविच ने खिताबी मुकाबले में 53 बेजा भूलें की जो उन्हें भारी पडीं। सोमवार को खेल शुरू होने पर नडाल ने पहले ही गेम में जोकोविच की सर्विस तोडकर स्कोर 2-2 कर दिया। दोनों खिलाडियों ने फिर 5-5 के स्कोर तक अपनी सर्विस बरकरार रखी। नडाल ने 11वें गेम में अपनी सर्विस बरकरार रखी और फिर 12वें गेम में जब लग रहा था कि सेट टाईब्रेक में खिंच जाएगा तभी जोकोविच ने डबल फाल्ट करके जीत नडाल की झोली में डाल दी। नडाल का यह 11वां ग्रैंड स्लेम खिताब है और सर्वाधिक ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने वाले खिलाडियों की सूची में वह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे अब राय एमरसन (11) अमेरिका पीट सम्प्रास (14) और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (16) हैं।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer