टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं बुमराह

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 July, 2018

टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं बुमराह
लंदन। इंग्लैंड के खिलाफ एक अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय जताया जा रहा है। वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह अब भी अपने अंगूठे की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।

इस चोट के कारण बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से भी बाहर हो गए थे। इस सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि  उन्हें तथा चयनकर्ताओं को इस मामले पर मुश्किल फैसला लेने की जरूरत नहीं है।

कोहली ने कहा, ‘‘हमारी टीम सही है। हम इस लंबी टेस्ट सीरीज के लिए उत्साहित हैं। यह काफी चुनौतीपूर्ण होगी लेकिन हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।’’

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बर्मिंघम में एक अगस्त से खेला जाएगा। इसके बाद, दूसरा मैच लंदन में नौ से 13 अगस्त, नौटिंघम में तीसरा मैच 18 से 22 अगस्त, साउथहैम्पटन में चौथा मैच 30 अगस्त से तीन सितम्बर और लंदन में पांचवां मैच सात से 11 सितम्बर तक खेला जाएगा।
(आईएएनएस)

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय

ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स


Mixed Bag

Ifairer