बीटी कपास के बीजों से दोगुनी हुई पैदावार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
बीटी कपास के बीजों से दोगुनी हुई पैदावार
नई दिल्ली। सरकार ने बताया कि बीटी कपास के बीजों के इस्तेमाल के बाद देश में कपास की पैदावार दोगुना से भी अधिक हो गई है। कृषि मंत्री शरद पवार ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि वर्ष 2004-05 में देश में कपास का उत्पादन 164 लाख गांठ था जो वर्ष 2011-12 में बढ़कर 340 लाख गांठ हो गया है। उन्होंने पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि यह साफ संकेत है कि (बीटी कपास के बीजों के इस्तेमाल के बाद) कपास की पैदावार में वृद्धि हुई है। पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के धुले जिले और मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में किसानों ने बेयर बायो साइंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा उत्पादित कपास के संकर बीजों के कारण फसलों के नुकसान की शिकायत की। जांच के बाद पता चला कि किसानों को 44,77,672 रूपए का नुकसान हुआ। इन बीजों का विपणन कंपनी ने ही किया था। कृषि मंत्री ने बताया कि बेयरबायो साइंस प्रा लि कंपनी को प्रशासन ने प्रभावित किसानों को 44,77,672 रूपए बतौर मुआवजा देने का निर्देश दिया। हालांकि कंपनी ने आदेश को मुंबई उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। उन्होंने सत्यवत चतुव्रेदी के पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार किसानों को यह सुझाव नहीं देती कि फसल के लिए वह कौन सा बीज चुनें।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer