बीएसएनएल और एमटीएनएल का नुकसान बढा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
बीएसएनएल और एमटीएनएल का नुकसान बढा
नई दिल्ली। सरकारी क्षेत्र की प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) को पिछले तीन वषोंü से काफी घाटा उठाना प़ड रहा है। संचार एवं सूचना प्रौद्यौगिकी राज्य मंत्री मिलिंद देव़डा ने लोकसभा में बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में 31 दिसंबर तक बीएसएनएल को 7,134 करो़ड और एमटीएनएल को 2,644 करो़ड रूपए का नुकसान उठाना प़डा। बीएसएनएल को 2009-10 के दौरान 1823 करो़ड और 2010-11 में 6384 करो़ड रूपए का घाटा उठाना प़डा। एमटीएनएल को 2009-10 में 2611 करो़ड और 2010-11 में 2802 करो़ड रूपए का घाटा उठाना प़डा। देव़डा ने बताया कि पिछले तीन वषोंü के दौरान इन दोनों उपक्रमों का बाजार हिस्सा एवं राजस्व में गिरावट आ रही है। बीएसएनएल का बाजार हिस्सा 2008-09 में 18.96 प्रतिशत था जो 2009-10 में घटकर 15.66 फीसदी और 2011-12 में घटकर 13.83 रह गई। इसी तरह एमटीएनएल का बाजार हिस्सा 2008-09 में 1.87 फीसदी था जो 2009-10 में घटकर 1.38 फीसदी और 2010-11 में घटकर 1.06 फीसदी रह गया।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer