ब्रिटिश स्कूल में स्कर्ट बैन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
ब्रिटिश स्कूल में स्कर्ट बैन
लंदन। ब्रिटेन के एक स्कूल ने सेक्स के प्रति बच्चों में ज्यादा रूझान को रोकने का हवाला देकर लडकियों के स्कर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है। नॉर्थम्पटनशायर स्थित मॉल्टन स्कूल ने अपने यहां पढने वाली बच्चियों से स्कर्ट की बजाय ढीला पतलून पहनने के लिए कहा है। यह व्यवस्था सितम्बर से शुरू होगी। स्कूल के प्रधानाध्यापक ट्रेवर जोंस ने कहा कि बच्चों में सेक्स के प्रति ज्यादा रूझान को कम करने के मकसद से यह कठिन फैसला किया गया है। समाचार पत्र "डेली मेल" के मुताबिक स्कूल ने कहा है कि अगर छात्राएं इस फैसले को नहीं मानती हैं तो उन्हें पुराने कपडे पहनने के लिए दिए जाएंगे अथवा उन्हें घर भेज दिया जाएगा। जोंस ने कहा, "कुछ छात्राएं ऎसी स्कर्ट पहनकर आती हैं कि इस स्थिति में उनका कक्षा की बजाय नाइटक्लब में होना उचित रहेगा।" उन्होंने कहा कि नियम के मुताबिक लडकियां घुटने अथवा उससे नीचे तक स्कर्ट पहनें, लेकिन ऎसा नहीं हो रहा है। स्कूल की वेबसाइट पर भी इस नियम की जानकारी दी गई है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer