लारा और बेकवेल "आईसीसी हाल ऑफ फेम" में

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
लारा और बेकवेल
कोलम्बो। आईसीसी ने दो नए खिलाडियों को "आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम" में शामिल करने की घोषणा की। वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रायन लारा 66 पुरूष खिलाडियों की सूची में शामिल होंगे।


इंग्लिश महिला क्रिकेट टीम की एनिड बेकवेल इस सूची में शामिल होने वाली तीसरी महिला खिल़ाडी होंगी। आईसीसी की ओर से जारी विज्ञçप्त के मुताबिक, लारा और बेकवेल के नामों की घोषणा 15 सितम्बर को आधिकारिक रूप से कोलम्बो के वाटर्स एज में आयोजित होने वाले एलजी आईसीसी पुरस्कार समारोह में की जाएगी।


इस समारोह में आईसीसी के अध्यक्ष एलन इसाक की उपस्थिति में आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन, लारा और बेकवेल को हाल ऑफ फेम 2012 में शामिल करने के अलावा आईसीसी एकदिवसीय टीम ऑफ द ईयर के नाम की घोषणा करेंगे। भारत की ओर से इस सूची में बिशन सिंह बेदी, कपिल देव और सुनील गावस्कर का नाम पहले से ही शामिल है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer