बम की खबर, मथुरा रेलवे स्टेशन तलाशी अभियान चालू

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 May, 2016

बम की खबर, मथुरा रेलवे स्टेशन तलाशी अभियान चालू
नई दिल्ली। मथुरा रेलवे स्टेशन पर पुलिस को बम खबर मिलते ही ट्रेन में तलाशी अभियान चालू किया गया और रेल मंत्रालय निर्देश अनुसार मथुरा रूट की सभी ट्रेने रोककर सघन जांच जारी है।

हांलाकि पुलिस अधीक्षक मुकुल द्विवेदी ने जानकारी दी है आगरा कण्ट्रोल रूम को किसी ने फोन कर बम की सूचना दी थी कि दिल्ली से झांसी जाने वाली गाड़ी में बम रखा है। इस सूचना पर हडक़म्प मच गया। आगरा कण्ट्रोल ने मथुरा को सूचना दी गई। जिसपर जिला प्रशासन व राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल सहित रेलवे स्टाफ भी सावधान हो गया।

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक और सक्सेना का वाषिर्क निरीक्षण कार्यक्रम होने के कारण आगरा मण्डल के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मथुरा में ही उपस्थित थे। इसलिए वे सभी भी ट्रेनों की तलाशी लग गये थे।
पुलिस अधीक्षक मुकुल द्विवेदी ने बताया कि जांच में जानकारी मिली है। खबर देने वाला मोबाइल नंबर आगरा के किसी ब्रम्हदेव है। इसलिए पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। तलाशी अभियान के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। ऐसा लगता है कि यह किसी की शरारत थी परन्तु गाडय़िों की तलाशी लगातार जारी है।

Mixed Bag

Ifairer