बॉलीवुड का 100 करोड क्लब

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
बॉलीवुड का 100 करोड क्लब
100 करो़ड क्लब में शामिल होने के लिए भारत में कमाई करने वाली फिल्मों को शामिल किया जाता है। विदेशों में कमाई करने वाली फिल्मों को इस क्लब में शामिल नहीं किया जाता है। बॉलीवुड में 100 करोड की कमाई करने वाली फिल्मों को इस क्लब में शामिल किया जाता है।

आमिर खान 2008 में सबसे पहले इस क्लब में शामिल हुए थे। दो साल बाद सलमान खान को इस क्लब में एंट्री मिली। सलमान खान से आंख से आंख नहीं मिलाने वाले शाहरूख खान को इस क्लब में शामिल होने की उम्मीद थी। उनकी उम्मीद पिछले साल पूरी हुई। अजय देवगन को भी इस क्लब में शामिल होने में काफी वक्त लगा। ऋतिक रोशन इस वर्ष इस क्लब में शामिल हुए। अक्षय कुमार जो कई सालों से इस क्लब में शामिल होने की कोशिश कर रहे थे वे भी अप्रेल में इस क्लब में शामिल हो गए।

2008 में आमिर की फिल्म गजनी ने 100 करोड की कमाई की थी। 2009 में आई आमिर की फिल्म थ्री इडियट ने 300 करोड की कमाई की थी। अभी तक कोई भी फिल्म 300 करोड की कमाई नहीं कर सकी है। 2010 में सलमान खान की दबंग फिल्म ने 143 करोड की कमाई की थी। इसी साल सलमान की दो फिल्मों ने 100 करोड से ज्यादा की कमाई की। रेडी ने 122 करोड और बॉडीगार्ड ने 145 करोड की कमाई की थी।

शाहरूख की फरवरी 2010 में आई माई नेम इज खान भारत और विदेशों में सुपर हिट हुई लेकिन फिल्म 100 करोड की कमाई नहीं कर सकी। शाहरूख को 100 करोड के क्लब में शामिल होने के लिए दो साल का इंतजार करना पडा। अक्टूबर 2011 में रिलीज हुई रा वन ने जब 100 करोड से ज्यादा की कमाई की तब वे इस क्लब में शामिल हुए। अजय देवगन शाहरूख से पहले इस क्लब में शामिल हो सकते थे जब 2010 में उनकी फिल्म गोलमाल-3 रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने कुल 108 करोड की कमाई की थी लेकिन फिल्म में अजय के अलावा कई और कलाकार भी शामिल थे इसलिए वे 100 करोड क्लब में शामिल नहीं हो पाए।

2010 में सिंघम ने अजय देवगन को इस क्लब में शामिल करवाया। ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार इस क्लब में शामिल होने वाले नए कलाकार हैं। इस साल ऋतिक की रिलीज हुई अग्निपथ ने 122 करोड की कमाई की थी। हाउसफुल-2 ने अक्षय कुमार की इस क्लब में शामिल होने की उम्मीद को पूरा किया। अप्रेल में रिलीज हुई इस फिल्म ने कुल 122 करोड की कमाई की।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer