काबुल मस्जिद में विस्फोट, 4 की मौत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Jun, 2020

काबुल मस्जिद में विस्फोट, 4 की मौत
काबुल। अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने कहा कि काबुल की एक मस्जिद में बम विस्फोट से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुछ अन्य घायल हो गए हैं।

टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी के कार्त-ए-चार इलाके में शेरशाह सूरी मस्जिद में विस्फोट हुआ।

मंत्रालय के अनुसार, मृतकों में मस्जिद के इमाम अजीजुल्लाह मोफलेह भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि मस्जिद के भीतर विस्फोटक रखे गए थे।

इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी समूह ने नहीं ली है।

शुक्रवार का हमला दो जून को काबुल में वजीर अकबर खान मस्जिद में एक आईईडी विस्फोट के बाद हुआ है जिसमें मस्जिद के इमाम मोहम्मद अयाज नियाजी की मौत हो गई थी।

इससे पहले 30 मई को इस्लामिक स्टेट(आईएस) द्वारा मध्य काबुल में एक टेलीविजन स्टेशन के मिनीबस में बम विस्पोट किया गया था जिसमें एक मुंशी और ड्राइवर की मौत हो गई थी। (आईएएनएस)

तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय

काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय

क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज


Mixed Bag

Ifairer