एयर इंडिया के प्लेन से टकराया पक्षी, लंदन में इमरजेंसी लैंडिंग

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Mar, 2017

एयर इंडिया के प्लेन से टकराया पक्षी, लंदन में इमरजेंसी लैंडिंग
नई दिल्ली। एयर इंडिया ने गुरुवार को कहा कि इसका अहमदाबाद-लंदन-नेवार्क के लिए उड़ा भरा विमान एक पक्षी से टकरा गया। इसके बाद उसे लंदन में उतारना पड़ा। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, एआई-171 अहमदाबाद-लंदन-नेवार्क उड़ान को बीते बुधवार को पक्षी के टकरा जाने की घटना की वजह से उतारा गया था।

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की वजह से लंदन-नेवार्क और नेवार्क-लंदन की उड़ान रद्द कर दी गई है। इसमें कहा गया, पक्षी के टकराने की वजह से विमान का अलगा सिरा क्षतिग्रस्त हो गया था। इस उड़ान को लंदन में उतारा गया और इसके मरम्मत/रखरखाव का कार्य जारी है।

इसमें कहा गया, इंजीनियरिंग विभाग ने उम्मीद जताई है कि विमान अपने अगले निर्धारित कार्यक्रम के लिए तैयार हो जाएगा जो लंदन से अहमदाबाद के लिए है। एयर इंडिया ने कहा कि लंदन-नेवार्क यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए गए हैं।

अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...

बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके

वास्तु से जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!


Mixed Bag

Ifairer