सेना के आधुनिकीकरण का खोखलापन दूर करना प्राथमिकता : बिक्रम सिंह

By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
सेना के आधुनिकीकरण का खोखलापन दूर करना प्राथमिकता : बिक्रम सिंह
नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल बिक्रम सिंह ने बृहस्पतिवार को सेना प्रमुख की जिम्मेदारियां संभाल ली। उन्होंने सेना की कार्यसंस्कृति सुदृढ करने और आधुनिकीकरण के "खोखलेपन" को दूर करने का संकल्प किया है। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा है कि आंतरिक सुरक्षा स्थितियों में लंबी तैनाती के चलते सेना की युद्धक क्षमता पर खराब असर पडा है और सेना आंतरिक सुरक्षा स्थितियों से निबटने में केंद्रीय सशस्त्र बलों (सीएपीएफ) के प्रशिक्षण में मदद प्रदान करना जारी रखेगी।

उन्होंने रक्षा मंत्रालय की पत्रिका "सैनिक समाचार" के साथ एक साक्षात्कार में कहा, "मेरी प्राथमिकता बलों की संचालनात्मक तैयारी सुनिश्चित करना होगा..उसके बाद आधुनिकीकरण का खोखलापन दूर करना और सुनिश्चित करना कि आधुनिकीकरण प्रक्रिया निर्दिष्ट समयतालिका के अनुसार बढे और सेना की कार्य संस्कृति एवं मुख्य मूल्यों को सुदृढ करना है।" लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा, "सभी कमांडरों को अपने कमांड काल के दौरान एक वातावरण तैयार करने की कोशिश करनी चाहिए जो हमारे अभिन्न मुख्य मूल्यों, पेशेवर लोकाचार पर टिके और विकास एवं सामंजस्य के लिए अनुकूल हो।" उन्होंने कहा कि सेना "किसी बाहरी खतरे का सामना करने और निबटने में और आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है।"
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer