बिहार में खसरा ने ली 10 बच्चों की जान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
बिहार में खसरा ने ली 10 बच्चों की जान
 पटना। बिहार के मधुबानी जिले के एक गांव में खसरा अपने पैर पसारता जा रहा है। अब तक इस बीमारी के कारण वहां कम से कम 10 बच्चों की मौत हो चुकी है।

एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ""पिछले कुछ दिनों में आठ बच्चों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों में खसरा के कारण दो बच्चों की मौत हुई है। मधुबानी जिले के बिसी-पट्टी गांव में ब़डी संख्या में बच्चो इस बीमारी से पीç़डत हैं।""

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि इस बीमारी के कारणों का पता लगाने और उपचार के लिए चिकित्सकों की एक टीम भेजी जाएगी। उन्होंने कहा, ""बीमारी के फैलने के कारणों का पता लगाने के लिए प्रशासन ने हाई अलर्ट कर दिया है।"" बच्चाों को बेहोशी और ऎंठन के साथ बुखार आने की खबर है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer