शांकुतलम थिएटर और भूपेन हजारिका

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
शांकुतलम थिएटर और भूपेन हजारिका
राजधानी दिल्ली में पिछले शुक्रवार से भूपेन हजारिका फिल्म महोत्सव चल रहा है। इस कार्यक्रम के लिए अप्रेल में बंद हो चुके प्रगति मैदान स्थित थिएटर शांकुतलम को फिर से अल्प अवधि के लिए खोला गया। पांच दिन चलने वाले इस पुनरावलोकन कार्यक्रम में भूपेन हजारिका की पांच फिल्मों को दिखाया जा रहा है।

गौरतलब है कि प्रगति मैदान स्थित इस थिएटर में एक अप्रैल से व्यवसायिक सिनेमा का प्रदर्शन बंद कर दिया गया था, लेकिन भूपेन हजारिका के सम्मान में इसे फिर से छोटी अवधि के लिए खोला गया है। शुक्रवार से यहां उन पांच फिल्मों को प्रदर्शित किया जा रहा है, जिनमें हजारिका ने संगीत दिया और गीत भी गाए।

ये फिल्में हैं चमेली मेमसाब (असमिया), एक पल (हिन्दी), रूदाली (हिन्दी), अपरूपा (असमिया) और गांधी टू हिटलर (हिन्दी)। इन फिल्मों का प्रदर्शन इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के डायरेक्ट्रेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल्स की ओर से किया जा रहा है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer