एफबीआई ने की पुष्टि, भंवरी की थी नहर में मिली हडि्डयां

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
एफबीआई ने की पुष्टि, भंवरी की थी नहर में मिली हडि्डयां
नई दिल्ली। भंवदी देवी केस में अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने नया खुलासा किया है।
एफबीआई ने भारत से भेजे गए अववशेषों की फोर्रेसिक जांच के बाद पुष्टि कर दी है कि जोधपुर के निकट राजीव गांधी लिंग कैनाल में जनवरी में मिली हडि्यां भंवरी देवी की ही है। टीवी चैनलों पर बुधवार को को सीबीआई सूत्रों के हवाले से बताया गया कि एफबीआई ने यह पुष्टि की है। अब आरोपियों के खिलाफ सीबीआई का पक्ष मजबूत होगा क्योकि यह वैज्ञानिक रूप से भी साबित हो चुका है कि अवशेष भंवरी के ही थे।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer