समलैंगिक होना ईश्वर का सबसे बड़ा उपहार : टिम कुक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Oct, 2018

समलैंगिक होना ईश्वर का सबसे बड़ा उपहार : टिम कुक
सैन फ्रांसिस्को। एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने कहा कि उनके लिए समलैंगिक होना ईश्वर का सबसे बड़ा उपहार है।

30 अक्टूबर, 2014 को टिम ने विश्व की एक प्रमुख कंपनी के पहले समलैंगिक सीईओ के रूप में अपनी पहचान का खुलासा किया था।

इससे पहले हालांकि उनके समलैंगिक होने की अफवाहें काफी समय से चल रहीं थीं, लेकिन उन्होंने कभी इसकी पुष्टि नहीं की।

कुक ने कहा कि वह अपने व्यक्तित्व और अपने फैसले से खुश थे।

सीएनएन इंटरनेशनल और पीबीएस के लिए एक विशेष साक्षात्कार में एप्पल के सीईओ ने बुधवार को क्रिश्चियन अमानपौर से कहा, ‘‘मुझे इस पर बहुत गर्व है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘समलैंगिक होना मेरे लिए ईश्वर का सबसे बड़ा उपहार है।’’

 कुक ने कहा कि उन्होंने अपनी पहचान को सार्वजनिक करने का फैसला कई बच्चों के पत्रों को पढऩे के बाद किया, जिसमें बच्चों ने लिखा था कि उन्हें अपनी इस पहचान के कारण डराया जाता है और कई बच्चों ने बताया कि उन्हें उनके घरों से निकाल दिया गया है, जिससे वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं दृढ़तापूर्वक कहना चाहता हूं कि हर किसी का सम्मान किया जाना चाहिए। मैंने अपनी पहचान सबके सामने उजागर की, क्योंकि मुझे उन बच्चों ने पत्र भेजा, जिन्होंने इंटरनेट पर मेरे बारे में पढ़ा कि मैं समलैंगिक हूं।’’

कुक ने कहा कि वह एक निजी व्यक्ति हैं, लेकिन उन्होंने सोचा कि अगर वह अपनी पहचान छुपाए रहते हैं तो यह स्वार्थ होगा, क्योंकि वह इस तरह कई लोगों की मदद कर सकते हैं, इसलिए उन्होंने आखिरकार यह फैसला किया।

कुक ने कॉरपोरेट कर कटौती के ट्रंप के फैसले की सराहना की। उनका मानना है कि इससे लोगों को अमेरिका में अधिक निवेश करने में मदद मिलेगी।

कुक ने हालांकि ट्रंप की अप्रवासन में कमी करने वाली नीतियों पर असहमति जताते हुए कहा कि यह जीडीपी के लिए मददगार है।
(आईएएनएस)

 जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां


Mixed Bag

Ifairer