बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी के खिलाड़ियों का बकाया भुगतान करना शुरू किया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Jan, 2022

बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी के खिलाड़ियों का बकाया भुगतान करना शुरू किया
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने कोविड महामारी के कारण 2020-21 के घरेलू सीजन में मैच नहीं होने से आर्थिक रूप से नुकसान उठाने वाले खिलाड़ियों का भुगतान करना शुरू कर दिया है। घरेलू क्रिकेटरों का लंबे समय से राशि बकाया थी। रणजी ट्रॉफी के 85 साल के इतिहास में पिछले साल पहली बार टूर्नामेंट को रद्द करना पड़ा, जिससे घरेलू क्रिकेटरों को आर्थिक रूप से संघर्ष करना पड़ा था। उस दौरान कोरोना महामारी के कारण महिलाओं के टी-20 मैचों पर भी रोक लगा दी गई थी।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बीसीसीआई ने पिछले सीजन में रेड बॉल टूर्नामेंट नहीं होने के कारण मुआवजे की राशि का भुगतान करना शुरू कर दिया है।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बहुत सारे खिलाड़ियों को बकाया राशि मिल गई है और अभी भी बहुत सारे खिलाड़ी हैं जिन्हें भुगतान मिलना है। यह प्रक्रिया अगले कुछ हफ्तों में पूरी होने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी के 2021-22 का सीजन 13 जनवरी से शुरू होगा, जिसका आखिरी मुकाबला 20 मार्च को खेला जाएगा।  (आईएएनएस)

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद

क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज

उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...


Mixed Bag

Ifairer