बीसीसीआई ने विराट को मेमो भेजने का किया खंडन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Nov, 2018

बीसीसीआई ने विराट को मेमो भेजने का किया खंडन
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान विराट कोहली को विनम्र रहने के लिए प्रशासकों की समिति (सीओए) द्वारा मेमो भेजे जाने का खंडन किया है।

बीसीसीआई ने रविवार को एक बयान में कहा कि मीडिया में शनिवार को जारी की गई खबर गलत है। बोर्ड ने कहा कि 17 नवंबर को मुंबई स्थित मीडिया ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमें ‘ विनम्र रहो : विराट कोहली को सीओए का मेमो’ शीर्षक दिया गया था। यह रिपोर्ट पूरी तरह से गलत है।
 
रिपोर्ट में कहा गया था कि भारतीय कप्तान कोहली को ‘विनम्र’ रहने के लिए एक संदेश भेजा गया था।

मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आने के बाद बीसीसीआई ने टीम प्रबंधन से विचार-विमर्श करने के बाद पाया कि यह रिपोर्ट आधारहीन है।

भारतीय टीम इस समय आस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां टीम को 21 नवंबर को मेजबान टीम के साथ पहला टी-20 मैच खेलना है। भारतीय टीम टी-20 सीरीज के बाद वनडे और टेस्ट सीरीज भी खेलेगी।
(आईएएनएस)

घरेलू उपाय से रखें पेट साफ

उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...


Mixed Bag

Ifairer