पूर्व क्रिकेटरों को मिलेंगे 70 करोड : बीसीसीआई

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
पूर्व क्रिकेटरों को मिलेंगे 70 करोड : बीसीसीआई
चेन्नई। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर सन 2003 से पहले रिटायर हो चुके क्रिकेटरों को क्रिकेट बोर्ड ने मालामाल करने का फैसला लिया है।

बीसीसीआई ने आईपीएल के मुनाफे में से एक मुश्त सहायता योजना के तहत नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। इससे देश के करीब 160 क्रिकेटरों को लाभ होगा। सौ से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटरों को डेढ करोड रूपए, जबकि 75 से 99 टेस्ट खेलने वाले को एक करोड रूपया दिया जाएगा।

50 से 74 टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर को 75 लाख और 25 से 49 टेस्ट खेलने वाले को 60 लाख दिया जाएगा। 10 से 24 टेस्ट खेलने वालों को 50 लाख और एक से नौ टेस्ट खेलने वाले और 1970 से पहले अपना अन्तिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले को 35 लाख दिया जाएगा। सौ या उससे ज्यादा प्रथम श्रेणी के मैच खेलने वाले क्रिकेटर को 30 लाख रूपए, जबकि 75 से 99 मैच खेलने वाले को 25 लाख रूपए दिए जाएंगे। तीन वन डे खेलने वाले का एक टेस्ट खेलना माना जाएगा, लेकिन ऎसे खिलाडी को कम से कम एक टेस्ट खेलना जरूरी होना चाहिए।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer