इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड में मचाया धमाल, भारतीय टीम में हुआ चयन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 May, 2016

इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड में मचाया धमाल, भारतीय टीम में हुआ चयन
नई दिल्ली। जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में एंट्री हुई क्रिकेटर फैज फजल की। 30 वर्षीय बल्लेबाज विदर्भ की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलता है। इससे पहले बहुत ही काम लोगों ने फैज का नाम सुना होगा। आपको यह बता दें कि इस समय फैज शानदार फॉर्म में हैं और शतक पर शतक ठोक रहे हैं।

 इंग्लैंड में चला फैज का बल्ला

 फैज फजल इस वक्त  इंग्लैंड में नॉर्थ इस्टर्न प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं।
16 मई को उन्होंने अपनी टीम हत्तों लीयोंस सीसी  के लिए शतक जड़ा है। इससे पहले 9 मई को उन्होंने 104 रन की दमदार पारी खेली थी। नॉर्थ इस्टर्न प्रीमियर लीग के अपने पहले मैच में उन्होंने चार विकेट भी झटके थे और 32 रन बनाए थे। फैज रेगुलर बेहतरीन क्रिकेटर खेल रहे हैं। दिसंबर 2015 में वे रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम विदर्भ के लीडिंग रन स्कोरर थे।

डोमेस्टिक क्रिकेट फैज फजल का प्रदर्शन
6 मार्च, 2016 को  रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के लिए खेलते हुए मुंबई के विरुद्ध 127 और 28 रन की पारी खेली। 29 जनवरी 2016 को  इंडिया ए के लिए खेलते हुए इंडिया बी के खिलाफ 100 रन बनाए। 27 जनवरी 2016  इंडिया ए के लिए गुजरात के खिलाफ 53 रन बनाए।


फैज फजल भविष्य
 7 सितंबर, 1985 को महाराष्ट के नागपुर में जन्म। विदर्भ की और से खेलते हैं घरेलू क्रिकेट मैच और  ओपनिंग बल्लेबाज हैं और मीडियम पेस  खतरनाक बॉलिंग  भी कर लेते हैं। अभी तक क्रिकेट में 11 सेन्चुरी और 27 हाफ सेन्चुरी लगा चुके हैं। वह सूची मे ए में 5 सेन्चुरी और 13 हाफ सेन्चुरी उनके नाम हैं। 48 डोमेस्टिक टी20 में फैज तीन हाफ सेन्चुरी भी लगा चुके हैं।

Mixed Bag

Ifairer