बार्सिलोना मिडफील्डर तुरान का इस्तांबुल क्लब के साथ ऋण करार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Jan, 2018

बार्सिलोना मिडफील्डर तुरान का इस्तांबुल क्लब के साथ ऋण करार
बार्सिलोना। बार्सिलोना के मिडफील्डर आर्दा तुरान को इस्तांबुल बासाकसेहिर द्वारा ऋण करार पर क्लब में शामिल किया गया है। स्पेनिश क्लब के खिलाड़ी ने इसकी पुष्टि की।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों क्लबों ने 30 वर्षीय खिलाड़ी के साथ ऋण करार के सौदे पर अपनी हामी भर दी है। हालांकि, तुर्की के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के करार से जुड़ी वित्तीय जानकारी साझा नहीं की गई है।

बार्सिलोना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, ‘‘बार्सिलोना ओर इस्तांबुल ने तुर्की के खिलाड़ी तुरान के साथ इस सीजन और अन्य दो सीजन के लिए करार पर हामी भर दी है।’’

बार्सिलोना के पास अब भी ट्रांसफर विंडो के जरिए तुरान को किसी अन्य क्लब में स्थानांतरित करने का विकल्प है।

तुरान ने स्पेनिश क्लब के लिए खेले गए 55 मैचों में 15 गोल किए हैं।

उन्होंने बार्सिलोना के साथ छह खिताब- स्पेनिश लीग, दो कोपा डेल रे, स्पेनिश सुपर कप, क्लब विश्व कप और यूरोपीय सुपर कप खिताब जीते हैं।

साल 2015 में तुरिन एटलेटिको मेड्रिड से निकलकर बार्सिलोना में शामिल हुए थे।
(आईएएनएस)

तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय

क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...


Mixed Bag

Ifairer