सैंडी का कहर, 50 मरे, ओबामा ने दी चेतावनी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 Oct, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
सैंडी का कहर, 50 मरे, ओबामा ने दी चेतावनी
न्यूयार्क। अमेरिका में दशकों बाद आए सर्वाधिक विनाशकारी तूफान सैंडी ने घनी आबादी वाले पूर्वी तटीय क्षेत्र में तबाही मचा दी। तूफान के कारण आई बाढ में फंसे लोगों को बचाव कर्मी सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं जबकि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चेतावनी दी है कि अभी तूफान खत्म नहीं हुआ है।


पूरी प्रचंडता के साथ पूर्वी तट पर आए सैंडी ने सात राज्यों में करीब 50 लोगों को मौत की नींद सुला दिया, लाखों घरों में बिजली ठप होने से अंधेरा हो गया और 1888 के बाद पहली बार न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज लगातार दो दिन बंद रहा।

खबरों में कहा गया है कि ज्यादातर लोगों की मौत पेड गिरने की वजह से हुई। सैंडी की वजह से हुई तबाही को "ह्वदयविदारक" बताते हुए ओबामा ने चेतावनी दी "तूफान अभी खत्म नहीं हुआ है।

वॉशिंगटन स्थित अमेरिकन रेडRॉस के मुख्यालय जाकर राष्ट्रपति ने राहत एवं बचाव अभियान की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि संघीय सरकार सैंडी से बुरी तरह प्रभावित राज्यों को संसाधन मुहैया कराने में कोई कसर नहीं छोडेगी।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer