बाबा रामदेव ने कहा,संसद में बैठे हैं रोगी,जाहिल,लुटेरे और शैतान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
बाबा रामदेव ने कहा,संसद में बैठे हैं रोगी,जाहिल,लुटेरे और शैतान
नई दिल्ली. बाबा रामदेव के विवादास्पद टिप्पणी पर संसद में बवाल मच गया है गौरतलब है कि  रामदेव ने अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर कहा है कि संसद मे बैठे कुछ लोग चोर, लुटेरे, रोगी,हत्यारे और इंसान के रूप में जाहिल लोग बैठे हैं।


बाबा  की मुश्किलें बढ़ती हुई लग रही हैं,संसद में और बाहर विभिन्न दलों के  नेताओं ने स्वामी रामदेव के खिलाफ संसदीय मर्यादा के तहत कार्रवाई करने की मांग कर मोर्चा खोल है।


योग गुरू ने कहा कि 543 रोगी (लोकसभा सदस्य) हिंदुस्तान चला रहे हैं। हमने उन्हें कुर्सी पर बैठा दिया है, लेकिन उन्हें कुर्सी पर बैठने का अधिकार नहीं है। लेकिन देश चल रहा है। हमने ऎसा ही सिस्टम बनाया है। बेईमान, भ्रष्ट लोगों से संसद को भी बचाना है। बाबा ने बाद में कुछ सांसदों को अच्छा भी बता दिया और कहा, वहां (संसद में) कुछ अच्छे लोग भी बैठे हैं। स्वामी रामदेव ने छत्तीसगढ के दुर्ग शहर में भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ अपनी यात्रा की शुरूआत करते हुए यह बयान दिया।
डुमरियागंज संसदीय सीट से लोकसभा सदस्य और कांग्रेस नेता जगदंबिका पाल ने कहा कि अन्ना द्वारा संसद और सांसदों पर की गई टिप्पणी हो या स्वामी रामदेव की टिप्पणी, ये सांसदों पर टिप्पणी नहीं है बल्कि जनता की समझ पर सवाल है। सांसदों को जनता ही चुनती है। भ्रष्टाचार और काले धन पर सरकार की तरफदारी करते हुए पाल ने कहा कि सरकार ने पारदर्शिता पर जोर दिया है। सरकार ने अन्ना और स्वामी रामदेव की भावनाओं की कद्र की है। भारत में जिस तरह से चुनाव हो रहे हैं, उससे लोकतंत्र मजबूत होगा। स्वामी रामदेव को विशेषाधिकार हनन का नोटिस भेजने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बार-बार विशेषाधिकार हनन का नोटिस नहीं भेजा जा सकता है, लेकिन जनता इसका फैसला करेगी। वहीं, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मोहन सिंह ने कहा कि मैं कामना करता हूं कि ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दें और वे साधु की तरह आचरण करें।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer