रामदेव ने पीएम और राष्ट्रपति पर साधा निशाना

By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
रामदेव ने पीएम और राष्ट्रपति पर साधा निशाना
हरिद्वार। कल अपना अनशन खत्म करने वाले बाबा रामदेव कांग्रेस पर हमला करने के बाद अब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पर हमला बोला है। बाबा रामदेव ने कहा है कि प्रणब मुखर्जी पुराने कांग्रेसी हैं और वो अपने पुराने दल को भूल नहीं पाए हैं।

रामलीला मैदान से बाबा ने ऎलान किया था कि वो कभी राष्ट्रपति पर हमला नहीं करेंगे लेकिन अब रामदेव अपने ही बयान से पलट गए हैं। बाबा ने कहा कि वो प्रणब मुखर्जी का सम्मान करते हैं लेकिन राष्ट्रपति की बातों में उन्हें कोई यकीन नहीं है।

गौरतलब है कि मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने पहले संबोधन में टीम अन्ना और बाबा रामदेव के आंदोलनों पर सख्त टिप्पणी की थी। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ चल रहे आंदोलनों को लेकर चेतावनी दे डाली। उन्होंने माना कि लोगों में इन मुद्दों पर गुस्सा है लेकिन इस गुस्से के बहाने लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला जायज नहीं है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer