रामदेव की हुंकार, शाम तक निर्णय ले ले सरकार अन्यथा..

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
रामदेव की हुंकार, शाम तक निर्णय ले ले सरकार अन्यथा..
नई दिल्ली। योगगुरू रामदेव बाबा ने शनिवार को रामलीला मैदान से हुंकार भरते हुए कहा कि सरकार के पास आज शाम तक का समय है। इस दौरान वह फैसला ले ले, अन्यथा उसे बडे आंदोलन का सामना करना पडेगा।

उन्होंने कहा है कि सरकार के पास फैसला लेने का समय शनिवार शाम तक है, इसके बाद वह महाक्रांति का ऎलान कर देंगे। बाबा रामदेव तीन दिन से रामलीला मैदान में अनशन पर बैठे हैं और शनिवार को उनका अनशन खत्म हो जाएगा।

हालांकि, विदेशों में जमा कालेधन को वापस लाने को लेकर सरकार को चेतावनी देने के बाद रामदेव ने ऎलान किया है कि किसी निर्णायक फैसले तक वह मैदान से नहीं हटेंगे।

रामदेव के सरकार के खिलाफ तेवर अंतिम दिन शनिवार को और भी तीखे हो गए। अनशन स्थल पर रामदेव ने कहा, तिरंगा लहराने वाला है लेकिन वो तिरंगा जब ईमानदार हाथों से लहराया जाता है तो भारत को सम्मान बढ़ता है लेकिन वहां तिरंगा अच्छा नहीं लगता जिनके हाथों में तो तिरंगा है लेकिन दिल में तिरंगा नहीं है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer